शाहरूख खान की लाइफ के 11 अनकहे फैक्ट

शाहरूख खान की लाइफ के 11 अनकहे फैक्ट

हमारे किंग खान हिन्दी में बहुत कम अंक आते थे। इसकी सबसे वजह थी, उन्हें हिन्दी कम ही पसंद आती थी। उनकी मां ने इससे निजात पाने के लिए एक उपाय निकाला कि यदि वे हिंदी में सबसे अधिक अंक ले आएंगे तो वे उन्हें सिनेमा दिखाने ले जाएंगी। शाहरूख जो शुरूआती दिनों से ही अलग किस्म के बंदे रहे हैं, उन्होंने अधिकतम अंक हासिल किए, जिसके बाद उनकी मां ने उन्हें देव आनंद की जोशीला फिल्म दिखाई थी।