11 खूबियां लडके चाहते हैं अपनी हमसफर में...
स्पेस दें-: आजकल के लडके रिश्ते में स्पेस चाहते हैं उन्हें ये बिल्कुल पसन्द नहीं कि उनकी बीवी बेवक्त उन्हें फोन या मैसेज करे। कभी मैं किसी क्लाइंट के साथ मीटिंग में बिजी होऊं तो फोन की घंटी बज जाए । फोन न उठाओं तो आफत और उठाओं तो वो पूरे दिन की कहानी बताना शुरू कर दे, बिना ये जाने कि वो इस वक्त कहां है।