11 खूबियां लडके चाहते हैं अपनी हमसफर में...
कामकाजी हो-:पहले जहां पत्नी के काम करने पर लडके को एतराज होता था वहीं आज परिस्थितियां बिल्कुल उलट है। लडकें घर में रहकर काम करने वाली लडकी की बजाए कामकाजी लडकी पसंद करते हैं। साथ ही बढती महंगाई और बच्चों ने भी इसकों बढावा दिया है।