दीपिका पादुकोण की 10 दिलचस्प अनजानी बातें
दीपिका को अभिनय के साथ-साथ डांस में भी बहुत दिलचस्पी है, जिसके चलते फिल्मों में उनके डांस को भी सराहा गया। उन्होंने "मॉडलिंग" में कामयाबी के बाद अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा। फिल्मी दुनिया में आने से पहले उन्होंने हिमेश रेशमिया के पॉप अल्बम "आप का सुरूर" में और "नाम है तेरा" से अपना अभिनय की शुरूआत की थी।