कंप्लीट त्वचा की देखभाल के लिए 10 घरेलू उपाय
मेकअप एक आर्ट है। कई बार इससे चेहरे पर कमाल हो सकता है। रोज आईने के सामने काफी समय बिताती हैं महिलाएं ताकि सुंदर दिख सकें। कई महिलाएं मानती हैं कि बिना मेकअप वे खूबसूरत नहीं दिख सकतीं। मगर सादगी का अपना महत्व है और बिना मेकअप के और वक्त या पैसे खर्च किए बिना भी सुंदर दिखा जा सकता है। तो आइये कुछ घरेलू उपायों से रहें जवां व सुंदर।