Whatt इन कारणों से भी होता है ब्रेकअप..पढ़े
एक प्यार भरे रिश्ते को बनाने में जातें हैं लेकिन उसे तोड़ने में लगती है जरा सी देर। कई बार हम रिश्तों को बचाने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन बेफिजूल बातों से रिश्ते में कड़वाहट पैदा हो जाती हैं और बन जाती है ब्रेकअप की वजहें। या यूं कहे अक्सर वो लोग ब्रेकअप की वजहें तलाशते हैं, जो अपने पार्टनर से बोर हो गए हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं। यहां तक की बेकार की वजहों को ब्रेकअप की वजहें बना कर अपने पार्टनर से ब्रेकअप कर लेते हैं। तो आइए स्लाइड्स पर डालिए एक नजर..........