आंवला के 10 औषधीय सेहत के लाभ

आंवला के 10 औषधीय सेहत के लाभ

आंवला में सेहत व सौंदर्य गुण समाएं होते हैं। जो बीमारियों से दूर रखने में शाक्ति प्रदान करता है। आंवला युवकों को भी यौवन शाक्ति बनाए रखें में, साथ ही बूढों को युवा जैसी शाक्ति देता है। बशर्ते आंवला के फल को आप किसी न किसी रूप में रोज सेवन करें। आंवला आसानी से मिलने वाला व सस्ता फल है, साथ ही आंवल गुणों का भंडार है। इसके चमत्कारी गुणो के कारण इसे अमृत फल भी कहा जाता है। इसके अनेकों औषधीय लाभ भी हैं जिनसे फायदा उठाया जा सकता है।