10 लव टिप्स: कैसे बनाएं बोरिंग रिश्ते को रोमांटिक
रिश्ते की गर्माहट बरकरार रखने के लिए बहुत जरूरी है कि आप शारीरिक और मानसकि रूप से हमसफर के साथ रहें, लेकिन कई बार कए ही घर में हते हुए भी आप दोनों में इतनी दूरियां बढ जाती है कि पास रहना तो दूर आप दोनों बात भी नहीं करें। इससे आगे चलकर रिश्ते में दरार बढने लगती है।