जानें! मधुबाला की 10 दिलचस्प बातों के बारे में...
1960 में उन्होंने शादी की। परन्तु किशोर कुमार के माता-पितता ने कभी भी मधुबाला को अपनी बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया। उनकेा विचार था कि मधुबाला ही उनके बेटे की पहली शादी टूटने की वजह थी। किशोर कुमार ने माता-पिता को खुश करने के लिये हिन्दी रीति-रिवाज से पुन:शादी की, लेकिन वे उन्हें मना न सके।