10दिलचस्पी मंत्र: वैवाहिक में रोमांस बरकरार रखने के...
जानें एक-दूसरे की अपेक्षाएं कभी-कभी हम चाहते हैं कि पार्टनर हमारे लिए कुछ खास चीजें करे, पर अक्सर उसे इस बात का पता ही नहीं होता कि आपकी क्या अपेक्षाएं हैं। उन बातों की लिस्ट तैयार करें, जिनसे आपको खुशी महसूस होगी और आप चाहती हैं कि पार्टनर आपके लिए वे चीजें करे। ऎसी ही लिस्ट आप पार्टनर से भी तैयार करने को कह सकती हैं, जिसमें उसकी अपेक्षाओं का जिक्र हो। बाद में यह लिस्ट आपस में बदल लें।