पसीने की दुर्गध से बचने के 10 घरेलू ट्रीटमेंट
गर्मियों में टाइट कपडे पहनने से बचें, शरीर से एकदम चुपके हुए कपडों में हवा नहीं लगती और पसीने वाष्पीकरण सही ढंग से नहीं हो पाता जिसके चलते कपडों से पसीने की बदबू आने लगती है। इसलिए गर्मी के मौसम में ढीले व कॉटर्न के कपडे ही बेस्ट ऑप्शन है।