हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए 10 हैल्दी टिप्स
शादी के शुरूआती दिनों में आकर्षण की वजह से पतिपत्नी परस्पर झगडों पर ध्यान नहीं देते पर धीरे-धीरे लडना-झगडना एक रूटीन हो जाता है। पर इससे प्यार खत्म नहीं होता। क्योंकि जहां जुडाव है, वहां टकराव तो होगा ही। दो लोग एकदम भिन्न-भिन्न वातारण से आते हैं, अलग पारिवारिक माहौल, संस्कृति और वैल्यूज से होने की वजह से एकदम नए वाता वरण में ढलने में समय लगता है।