हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए 10 हैल्दी टिप्स

हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए 10 हैल्दी टिप्स

शादी के शुरूआती दिनों में आकर्षण की वजह से पतिपत्नी परस्पर झगडों पर ध्यान नहीं देते पर धीरे-धीरे लडना-झगडना एक रूटीन हो जाता है। पर इससे प्यार खत्म नहीं होता। क्योंकि जहां जुडाव है, वहां टकराव तो होगा ही। दो लोग एकदम भिन्न-भिन्न वातारण से आते हैं, अलग पारिवारिक माहौल, संस्कृति और वैल्यूज से होने की वजह से एकदम नए वाता वरण में ढलने में समय लगता है।