10 फैशन टिप्स फॉर द, सीजन में बदले अपना अंदाज
ट्राउजर्स में इस साल लूज पैंट्स का चलन है इसके अलावा ट्राउजर के कट्स के साथ भी नए एक्सपेरिमेंट किए जाएंगे। साडी की ड्रैपिंग और लेंथ पर आजकल काफी एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है। डिजाइनर्स साडी को जैकेट और बेल्ट के साथ पेयर कर रहे हैं, जो टे्रडिशनल साडी को हाई फैशन लुक देता है।