10 कमाल के टिप्स बोर्ड एग्जाम में रहें कॉन्फिडेंस

10 कमाल के टिप्स बोर्ड एग्जाम में रहें कॉन्फिडेंस

पढाई के दौरान बच्चो को ज्यादा आरामदायक मुद्रा में नहीं बैठना चाहिए, इससे उसे आलस्य या नींद आने लगती है। बच्चो को पढने के लिए टेबल चेयर देनी चाहिए, इससे उसे आलस्य नहीं आता है और पढाई में भी मन लगा रहता है।