10 कमाल के टिप्स बोर्ड एग्जाम में रहें कॉन्फिडेंस

10 कमाल के टिप्स बोर्ड एग्जाम में रहें कॉन्फिडेंस

बच्चों पर पाबदियां लगा दी जाती हैं कि ये करो या ना करो, एग्जाम टाइम है यह इससे खराब मत करो। इससे बच्चो के मन एक खौफ से बैठ जाता है और वे पढाई को बोझ समझने लगते हैं। उनके मन में टेंशन व्याप्त हो जाती है। परीक्षा का जैसे-जैसे टाइम करीब आने लगता है उनकी घबराहट बढने लगती है तथा उनकी हेल्थ पर इन सब का बुरा असर पडता है। ज्यादा तनावपूर्ण माहौल में भी पढाई में ठीक से मन नहीं लगता है। ऎसे बच्चों के मातापिता को चाहिए कि बच्चो के मन से बोर्ड का के नाम का जो डर है वह निकालना होगा और उसे समझाना होगा कि सिक तरह अपना टाइम मैनेजमेंट कर वह परीक्षा में अच्छे नम्बर ला सकता है, वह भी बिना किसी टेंशन के।