वांछित आतंकी टुंडा का मामला 3 मार्च तक टला

वांछित आतंकी टुंडा का मामला 3 मार्च तक टला

हैदराबाद। हैदराबाद की एक अदालत ने मंगलवार को वांछित आतंकी सैयद अब्दुल करीम उर्फ टुंडा से संबंधित एक मामले में फैसला तीन मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण नामपल्ली क्रिमिनल कोर्ट ने मामले को अगले महीने के लिए टाल दिया।

इस मामले में फैसला चार फरवरी को सुनाया जाना था, लेकिन इसे 18 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा व बम बनाने में पारंगत टुंडा 1998 के सलीम जुनैद मॉड्यूल मामले का आरोपी है, जिस पर हैदराबाद सेंट्रल क्राइम स्टेशन की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने मामला दर्ज किया था।

टुंडा (77) को 2013 में भारत-नेपाल सीमा पर केंद्रीय एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल गाजियाबाद जेल में बंद है। उस पर देश में विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी गतिविधियों का आरोप है।

टुंडा ने कथित तौर पर युवाओं को भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए प्रशिक्षित किया था। उसने एक पाकिस्तानी नागरिक जुनैद के साथ मिलकर 1998 में हैदराबाद में गणेश उत्सव के दौरान आतंकी हमले की साजिश रची थी। (आईएएनएस)

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...